उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलकल विभाग के महाप्रबंधक को जान से मारने की कोशिश

प्रयागराज में जलकल विभाग के महाप्रबंधक के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर घर में मौजूद गार्डों के पहुंचने पर नकाबपोश हमलावर फरार हो गए.

prayagraj
जलकल विभाग के महाप्रबंधक पर हमला

By

Published : Dec 27, 2020, 6:28 AM IST

प्रयागराजः जलकल विभाग के महाप्रबंधक के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर घर में मौजूद गार्डों के पहुंचने पर नकाबपोश हमलावर फरार हो गए. पुलिस तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी है.

महाप्रबंधक पर जानलेवा हमला
घर में घुसकर महाप्रबंधक के साथ मारपीटजलकल विभाग के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मीकि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. सरकारी आवास में घुसकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करने की यह वारदात शुक्रवार देर रात की है. रात में जब वो अपने कमरे में मौजूद थे. उसी दौरान घर के पीछे की चार-दीवारी को फांदकर तीन नकाब पोश बदमाश अंदर पहुंचे. नकाबपोश बदमाशों ने पहले वहां मौजूद घरेलू नौकर को पकड़कर पीटा. उसके बाद दो नकाबपोश बदमाश महाप्रबंधक के पास पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.हमलावरों के चंगुल से छूटकर नौकर ने मचाया शोरहमलावरों ने महाप्रबंधक का गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया. इस दौरान शोर सुनकर जब तक घर के बाहर मौजूद गार्ड अंदर पहुंचते, नकाबपोश तीनों बदमाश वहां से फरार चुके थे. जिसके बाद घायल नौकर ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. हमले में महाप्रबंधक हुए घायलजीएम के घरेलू नौकर रिंकू से जानकारी मिलने के बाद विभाग के दूसरे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. घायल महाप्रबंधक को अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज किया गया. इलाज के बाद शनिवार को महाप्रबंधक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद जीएम की तरफ तहरीर दी गई. तहतीर के आधार पर खुल्दाबाद थाने में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details