उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया गया है.

etv bharat
संपत्ति कुर्क

By

Published : Aug 18, 2022, 10:48 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में माफिया, अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गंगापार इलाके के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को गोतस्कर के आरोपी ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया गया है. गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 2.50 करोड़ बताई जा रही है.

अफसरों का कहना है कि दबंगई के बल पर अवैध कमाई के जरिए माफिया द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है. गोतस्करी के आरोपी मुजफ्फर के खिलाफ प्रयागराज के साथ ही आसपास के जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल मोहम्मद मुजफ्फर जेल में बंद है. पुलिस पिछले 15 दिन के अंदर भीतर गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. माफिया को अब करोड़ों रुपये की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है.

पढ़ेंः जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख के अवैध तरीके से बनाये गये 5 घरों को पुलिस ने किया सील

पुलिस ने मुजफ्फर की पूरामुफ्ती, धूमनगंज और खुल्दाबाद इलाके में अलग-अलग जमीनों और मकान को कुर्क किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर से दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी गांव में बने आलीशान मकान को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

पढ़ेंः प्रयागराज में गो तस्कर की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details