उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश में बढ़ेगा आपसी सौहार्द: अश्वनी चौबे - कोर्ट के फैसले से देश में बढ़ेगा आपसी सौहार्द

रविवार को भारत सरकार स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे एक्यूप्रेशर सेमिनार में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोर्ट के फैसले से देश में आपसी सौहार्द बढ़ेगा.

अश्वनी चौबे कोर्ट के फैसले का किया सम्मान.

By

Published : Nov 10, 2019, 6:56 PM IST

प्रयागराज:भारत सरकार स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने सभी साक्ष्यों के आधार पर फैसला दिया है. इस फैसले से देश में आपसी सौहार्द और शांति बढ़ेगी.

अश्वनी चौबे कोर्ट के फैसले का किया सम्मान.

25 वर्षों से लगातार कार्यरत है एक्युप्रेशर शोध संस्थान
रविवार को प्रयागराज के छतनाग झूसी में आयोजित एक्यूप्रेशर सेमिनार में अश्विनी चौबे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. एक्युप्रेशर के 21 वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयुष के क्षेत्र में एक्युप्रेशर शोध संस्थान लगातार 25 वर्षों से अपना कार्य कर रहा है.

रोगियों को मिल रहा है अच्छा परिणाम
अश्विनी चौबे ने कहा कि सामान्यतः लोग यहां तब आते हैं जब वह हर चिकित्सा पद्धति से हार गए होते हैं. उसके बाद उन्हें यहां पर अच्छा परिणाम मिलता है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि एक्युप्रेशर ऐसे रोगियों को संतुष्ट करने में सफलता पा रहा है.

मैने इस साल प्रयागराज में आयोजित हुए दिव्य कुंभ के दौरान ऐसे रोगियों में जीवन संसार विद्रोही गति से देखा है. जो एलोपैथी अन्य विधाओं में इलाज करा कर हार रहे थे.

सेवा दल के सदस्यों की प्रशंसा की
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान रोगियों ने संवाद के दौरान संस्थान के सेवा दल के सदस्यों पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पद्धति की प्रशंसा की.जनमानस और एक्यूप्रेशर की सफलता को देखते हुए हमारा प्रयास होगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय के स्तर पर इसे उत्कृष्ट संस्था घोषित किया जाए. इसके साथ ही इसे अन्य चिकित्सा पद्धतियों के साथ हुई मान्यता दिलाई जाए.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया साथ ही साथ संस्थागत मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.

इसे भी पढ़ें- डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी, चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details