उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशुतोष कुमार संड शासकीय अधिवक्ता नियुक्त

मंगलवार को योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशुतोष कुमार संड को शासकीय अधिवक्ता नियुक्त (Ashutosh Kumar Sand became government advocate) किया.

Ashutosh Kumar Sand became government advocate in Allahabad High Court
Ashutosh Kumar Sand became government advocate in Allahabad High Court

By

Published : Jun 7, 2023, 7:20 AM IST

प्रयागराज:प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आशुतोष कुमार संड को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपना शासकीय अधिवक्ता (Ashutosh Kumar Sand became government advocate) नियुक्त किया. उन्होंने मंगलवार को पदभार भी ग्रहण कर लिया. एके संड अब तक प्रभारी के तौर पर इस पद का दायित्व संभाल रहे थे. इलाहाबाद दक्षिणी के विधायक रहे जाने माने समाजसेवी रामगोपाल संड के पुत्र एके संड 1977 से इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं.

वर्ष 1997 में वह पहली बार अपर शासकीय अधिवक्ता बनाए गए. बाद में वह अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम बनाए गए. आशुतोष कुमार संड 1997 से हाईकोर्ट में लगातार फौजदारी मामलों में राज्य सरकार की पैरवी करते चले आ रहे हैं. एके संड ने गोरखपुर के चर्चित परवेज परवाज बनाम राज्य सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति देने के मामले में राज्य सरकार की पैरवी की और सरकार को उस मामले में सफलता भी मिली.
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती देख हुए मंत्रमुग्ध

ह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार के पक्ष में निस्तारित हुआ. उन्होंने गनर मुहैया कराए जाने के लिए दाखिल मामलों में राज्य सरकार की पैरवी करते हुए हाईकोर्ट से एक गाइडलाइन जारी कराई, जो तब से अब तक लगातार गनर दिए जाने का आधार है. इसके अलावा उन्होंने बीडी शर्मा के केस में भी राज्य सरकार का पक्ष रखा था. बाद में इस मामले में हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर लगभग 50 हजार लापता बच्चे ढूंढे गए.

ये भी पढ़ें- Krishnapingala Sankashti Chaturthi 2023 : कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी पर करें गणेश पूजन, बड़ी-बड़ी समस्याओं से मिल जाती है मुक्ति

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details