प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. वर्ष 2020-21 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. तिथि बढ़ने के बाद अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. बढ़ी तिथि के बाद अब 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश तथा परीक्षा के लिए शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितंबर तक कर दी गयी है. 21 सितंबर के बाद 100 रुपये का विलंब शुल्क देकर आवेदन किया जा सकेगा.
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संस्था के प्रधान सभी विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से 7 सितंबर की बजाय 21 सितंबर तक कोषागार में जमा करा सकते हैं. इसके अलावा कोषागार में जमा किए गए शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन 30 सितम्बर तक अपलोड किया जा सकेगा, जो परीक्षार्थी निर्धारित तिथि तक शुल्क नहीं जमा कर पाएंगे, उन्हें 21 सितंबर के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 28 सितंबर तक जमा कराना होगा. विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को 30 सितंबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा.