उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी न मिलने से नाराज युवाओं ने संगम पर किया प्रदर्शन - प्रयागराज समाचार

यूपी के प्रयागराज में रोजगार न मिलने से नाराज युवाओं ने सरकार के खिलाफ गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन स्थल संगम क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. डीएलएड प्रशिक्षु छात्रों ने विधि विधान के साथ मुंडन करा कर खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं.

युवाओं ने संगम पर सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन
युवाओं ने संगम पर सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2021, 9:29 PM IST

प्रयागराजः रोजगार न मिलने से नाराज युवाओं ने सरकार के खिलाफ गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन स्थल संगम क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुंडन कराकर प्रदेश सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.

खाली पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग
कोविड काल में लागू हुए कर्फ्यू में जैसे ही ढील मिली तो नौकरी न मिलने पर प्रदेश सरकार से नाराज युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. टेट (TET) और सीटेट (CTET) के छात्रों ने प्रदेश सरकार से खाली पदों पर भर्ती के लिए के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई भी प्रति उत्तर नहीं मिलने पर विरोध जता रहे हैं. डीएलएड प्रशिक्षु छात्रों ने विधि विधान के साथ मुंडन करा कर खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि जब कभी भी शिक्षा मंत्री को फोन कर अपनी परेशानी बतानी चाही तो उनके फोन कट कर दिया जाता है. इससे यह साफ है कि कहीं न कहीं छात्रों को बरगलाया जा रहा है. इसके साथ ही युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-चाकू की नोक पर व्यापारी से लाखों की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details