उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का विरोध प्रदर्शन जारी, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ बहाली और निलंबन निष्कासन समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का आंदोलन जारी है. अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर छात्रों ने धरने के नौवे दिन अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:32 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ बहाली और निलंबन निष्कासन समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को प्रदर्शन के नौवें दिन आंदोलनकारी छात्रों ने अर्धनग्न होकर सड़क किनारे धरना स्थल पर विरोध किया. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का विरोध प्रदर्शन.

इविवि छात्रों के धरना प्रदर्शन के नौ दिन पूरे-

  • अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर ईविवि छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है.
  • लगातार नौ दिनों तक धरना देने के बाद भी मांगें पूरी न होने पर छात्रों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन.
  • सड़क किनारे विरोध करते छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी भी की.

जिन छात्रों को निलंबित किया गया है उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन की दमन आत्मक कार्रवाई के कारण न तो हम अपनी पढ़ाई आगे कर पा रहे हैं न हीं छात्रावास में रहने योग्य बचे हैं. प्रशासन जानबूझकर हमें निशाना बना रहा क्योंकि हम लगातार विश्वविद्यालय की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाते आए हैं.
-अखिलेश यादव, छात्रसंघ उपाध्यक्ष, इविवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details