प्रयागराज: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुए बवाल के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है. इसके अलावा मंगलवार को होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. आज होने वाली परीक्षा के लिए तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा घोषित की जाएगी. साथ ही बवाल की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा विश्वविद्यालय के आसपास में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
आज भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद
- सोमवार को विरोध प्रदर्शन के चलते भारी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने विरोध में विश्वविद्यालय गेट के सामने धरना देकर अपना विरोध जताया था.
- इसके चलते विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित रहा छुट्टी घोषित होते ही सोमवार से विश्वविद्यालय के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है.
- मंगलवार को हुए अवकाश के चलते प्रस्तावित परीक्षाएं जनवरी के दूसरे हफ्ते में कराने का निर्णय लिया गया है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी.