प्रयागराज:इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुल 11 शहरों के 104 परीक्षा केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी. इसमें बीएससी ( मैथ, बायो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसी तरह दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक बीकॉम, बीएससी और होम साइंस की परीक्षा कराई जाएगी. इसी तरह से 27, 29 और 30 सितंबर को अलग-अलग विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.