प्रयागराज:इलाहाबाद संग्रहालय अब पर्यटकों को लुभाने के लिए आधुनिक बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है. जिसके अंतर्गत ऑडिटोरियम की साज-सज्जा के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है. इसके अलावा संग्रहालय को पूरी तरह वातानुकूलित करने और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगाए जाने की योजना है.
देश में स्थापित चार में से एक है संग्रहालय
इलाहाबाद संग्रहालय देश भर में स्थापित चार संग्रहालयों में से एक है. इसमें विभिन्न राजा-महाराजाओं के कालखंड, अलग-अलग सभ्यताओं के पुरातात्विक अवशेष और अंग्रेजी हुकूमत में बिगुल बजाने से लेकर स्वतंत्रता के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले महापुरुषों के अवशेष रखे हुए हैं. इसके साथ ही यहां महापुरुष महात्मा गांधी से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों का संग्रह भी है.