उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनिल अंबानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की विवेचना पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - Anil Ambani accused of scam

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हजारों करोड़ रुपये के घपले के आरोप में उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी और परिवार समेत कंपनी के लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की विवेचना पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने अनिल अंबानी समेत सभी विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.

etv bharat
हाईकोर्ट

By

Published : Jun 29, 2022, 7:45 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी सहित परिवार और कंपनी के लोगों के खिलाफ बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में एक लाख पचास हजार करोड़ के घपले के आरोप में दर्ज एफआईआर की विवेचना पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार, सीबीआई, अनिल अंबानी सहित सभी विपक्षियों से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. कोर्ट ने सेबी के अध्यक्ष मुंबई और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के डायरेक्टर नई दिल्ली को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने यह आदेश याची और उसके वकील को पुलिस की तरफ से धमकाने और परेशान करने की शिकायत को लेकर दिया है. याचिका में करोड़ों के घोटाले और याची के साथ मारपीट करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है. याचिका पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी. स्वतंत्र पत्रकार पवन कुमार की याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति सुनीत कुमार और न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की खंडपीठ ने की. याचिका पर अधिवक्ता उदय चंदानी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश और संजय कुमार यादव ने बहस की.

याची का कहना है कि विजय माल्या से दस गुना अधिक सीरियस फ्रॉड किया गया है. सेबी ने जांच की और रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी को फ्रॉड घोषित किया है. इसपर 1514 करोड़ बैंक और 570 करोड़ लेनदारों के पैसे का घपला करने का आरोप लगाया गया है. याची का कहना है कि स्थानीय पुलिस सही विवेचना नहीं कर सकती. इसलिए केस सीबीआई को स्थानांतरित किया जाए.

यह भी पढ़ें-विवेकानंद डोबरियाल को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, उद्घोषणा की नोटिस की खारिज

याचिका में ईडी को भी पक्षकार बनाया गया है. याची की अर्जी पर एसीजेएम बुलंदशहर के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है. याचिका में अनिल अंबानी, राकेश कुमार यादव, विजय किशोर माथुर, सुरिंदर सिंह कोली, टीना अंबानी, सतीष सेठ, अनमोल अंबानी, अंशुल अंबानी, छाया वीरानी सहित दर्जनों लोगों को पक्षकार बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details