उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश, चयन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व तय की जाय समकक्ष योग्यता की अर्हता

इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court )ने आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी परीक्षा में निर्धारित योग्यता ओ लेवल, कंप्यूटर सर्टिफिकेट के समकक्ष योग्यता या उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया(selection process) में शामिल करने की मांग अस्वीकार कर दी है.यह आदेश आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने विकास व 80 अन्य सहित दर्जनों याचिकाओं पर दिया है.

हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश
हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश

By

Published : Sep 19, 2021, 12:01 AM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court ) ने प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि राज्य के सभी सरकारी विभाग और एजेंसियां चयन और नियुक्ति नियमावली के अनुसार यह तय करें कि किसी भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता में कौन सी समकक्ष योग्यताएं हैं. इनकी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन में शामिल किया जाएगा या नहीं.
कोर्ट (court )ने यह भी कहा है कि यह चयन प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व ही तय कर लिया जाए. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने लोक सेवा आयोग से भी कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि नियुक्ति के नियम अर्हता तय करने में समकक्ष या उच्च योग्यता को शामिल करते हैं या नहीं. कोर्ट ने इस आदेश के अनुपालन के संबंध में मुख्य सचिव और लोक सेवा आयोग के सचिव से एक माह में हलफनामा भी मांगा है.

कोर्ट ने आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer)और समीक्षा अधिकारी परीक्षा में निर्धारित योग्यता ओ लेवल, कंप्यूटर सर्टिफिकेट के समकक्ष योग्यता या उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग अस्वीकार कर दी है.यह आदेश आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने विकास व 80 अन्य सहित दर्जनों याचिकाओं पर दिया है.

कोर्ट का कहना है कि अहर्ता तय करना चयन नीति का हिस्सा है. जिसका अधिकार सिर्फ नियोक्ता को ही है. नियोक्ता कार्य की प्रकृति और आवश्यकताओं को समझते हुए यह तय करता है कि उसे किस प्रकार की योग्यता के अभ्यर्थियों का चयन करना है. अदालत का काम सिर्फ यह देखना है कि जो योग्यता तय की गई है, वह विभेदकारी, मनमानी या औचित्यहीन तो नहीं है. कोर्ट ने कहा कि किसी विभाग में नियुक्ति के मामले में निर्धारित अहर्ता के समकक्ष योग्यता रखने वालों पर तभी विचार किया जा सकता है जब उस विभाग के भर्ती नियम में ऐसा प्रावधान हो कि समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व ही तय कर लिया जाना चाहिए.

कोर्ट का कहना है कि अर्हता तय करना चयन करने वाली एजेंसी का काम नहीं है, बल्कि यह नियोक्ता का कार्य है.कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के तमाम विभागों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

इस मामले में याचीगण का कहना था कि उनके पास ओ लेवल प्रमाण पत्र के समकक्ष या उससे उच्च योग्यता के प्रमाणपत्र हैं, इससे पूर्व भी सहायक समीक्षा अधिकारी नियुक्ति में ओ लेवल प्रमाण पत्र के समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था. इस इस बार भी समकक्ष या उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाए.

पढ़ें-मैनपुरी रेप केसः कोर्ट की डीजीपी को नसीहत, स्वर्ग कहीं और नहीं, अपने कर्मों का फल सभी को यहीं भोगना पड़ता है

इस बारे में लोक सेवा आयोग का कहना था कि इस संबंध में तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी ने विचार करने के बाद एनआईएलआईटी द्वारा जारी या उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी ओ लेवल प्रमाण पत्र के अलावा अन्य अन्य किसी भी डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाण पत्र को समकक्ष मानने से इनकार कर दिया है. याचीगण ने विशेषज्ञ समिति के निर्णय को भी चुनौती दी थी. कोर्ट ने कहा कि क्योंकि नियुक्ति नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए याची गण की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती है. कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस उप निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती में चयनित कांस्टेबलों को प्रशिक्षण काल में अवकाश वेतन पाने का हकः हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details