प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हृदय रोग से पीड़ित मां का इलाज कराने के लिए पैरोल पर रिहाई की मांग में दाखिल सजायाफ्ता कैदी की याचिका को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि उप्र (कैदियों की सजा निलंबन) नियमावली 2007 के तहत राज्य सरकार को विशेष स्थिति में कैदी की सजा निलंबित करने और पैरोल पर रिहा करने का अधिकार है. इस मामले में याचिका पोषणीय नहीं है.
यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी और न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने हमीरपुर के सिसोलर थाना क्षेत्र के रिंकू उर्फ बृजेन्द्र की याचिका पर दिया. याची का कहना था कि उसकी मां हृदय रोग से पीड़ित बेड पर पड़ी है. उसकी जांच कर इलाज कराने के लिए पैरोल पर रिहाई का निर्देश दिया जाय. सरकारी अधिवक्ता का कहना था कि पैरोल के लिए सक्षम अदालत में जाना चाहिए.