प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोपी तिलखांड कानपुर नगर के विवेक तिवारी की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है. उन्हें व्यक्तिगत मुचलके और दो प्रतिभूतियों पर रिहा करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अली जामिन ने दिया. अर्जी पर अधिवक्ता अश्वनी कुमार ओझा ने बहस की.
मालूम हो कि मेसर्स बायोमास रिसर्च एंड टेक्निकल सोल्यूशन प्रा. लि. कंपनी के प्रोपराइटर सुमित अवस्थी व रामवती अवस्थी ने इसी नाम से फर्म खोली और कंपनी का पैसा हजम कर गए. सुमित अवस्थी के खिलाफ 34 और रामवती अवस्थी के खिलाफ 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक केस के अलावा सभी में जमानत पर रिहा हैं. इस केस में सुमित, रामवती और ॠषिनाथ अवस्थी की जमानत हो चुकी है. याची सुमित का साला है. वह 19 जुलाई 2016 से जेल में बंद है.