उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Allahabad High Court: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने शपथ ली

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) बार एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने चैम्बर नंबर 57 के सामने आयोजित समारोह में खुले में शपथ ली.

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट

By

Published : Feb 21, 2023, 10:41 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मंगलवार को आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण किया. चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार आमसभा के समक्ष परिसर में चैम्बर नंबर 57 के सामने खुले स्थान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों ने मंगवलार को राष्ट्रगीत से प्रारंभ समारोह में चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने नए पदाधिकारियों संक्षिप्त परिचय दिया. मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण ने समारोह में एल्डर कमेटी के चेयरमैन एनसी राजवंशी, सदस्य टीपी सिंह, ओपी सिंह नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए चुनाव रिपोर्ट एवं बजट प्रस्तुत किया. उसके बाद चुनाव समिति एल्डर्स कमेटी के सदस्यों का माल्यार्पण किया.

उसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव नितिन शर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं स्वर्णलता सुमन, संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी अजय सिंह, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्दु सिंह, संयुक्त सचिव महिला अंजना चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, गवर्निंग काउंसिल सदस्य प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, साइमा शहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह को शपथ दिलाई गई. साथ ही सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. समारोह में चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के निवर्तमान महासचिव एसडी सिंह जादौन, निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, पूर्व महासचिव जेबी सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व गवर्निंग काउंसिल सदस्यों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- Admission Scam in Ayush Colleges : कोर्ट ने खारिज की अभियुक्त आलोक की जमानत अर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details