उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कामकाज ठप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस की यह बर्बरता हिंसक और अपमानजनक है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Nov 5, 2019, 12:47 PM IST

प्रयागराज: दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अपना विरोध जताया. अधिवक्ता हाईकोर्ट से जुलूस निकालकर सुभाष चौराहे पहुंचे. वहां पर उन्होंने जमकर पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाए.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
इलाहाबाद तीस हजारी कोर्ट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में जहां अधिवक्ताओं ने विरोध जताया, वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कामकाज को ठप करके दिनभर विरोध प्रदर्शन किया. इन अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस की यह बर्बरता हिंसक और अपमानजनक है. इसके साथ ही पुलिस ने आपराधिक कार्य किया है. अधिवक्ता समाज इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकार तत्काल ही एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करें. अधिवक्ताओं ने आगे कहा कि अगर जल्द से जल्द इन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती तो इनका आंदोलन बढ़ता जाएगा और सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें:-आजमगढ़: नहीं लगे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, दारोगा लाइन हाजिर


ABOUT THE AUTHOR

...view details