उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सहायक अध्यापकों की भर्ती में खेल, हाईकोर्ट ने दिया FIR का आदेश - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया एफआईआर के निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में हेर-फेर करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एफआईआर का दिया निर्देश.

By

Published : Nov 24, 2019, 9:51 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में खेल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये है. कोर्ट ने अगली सुनवाई पर एफआईआर की कॉपी भी पेश करने को कहा है. यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने उवर्शी, कविता यादव और अन्य कई की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया.

कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कहा है कि गलत तरीके से अंक बढ़ाकर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए. कोर्ट में ऐसे 49 मामले सामने आए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग इन्हें पहले ही बर्खास्त कर चुका है. याचिकाएं बर्खास्तगी को लेकर ही दाखिल हुई हैं. याची 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति पाकर नौकरी कर रहे थे. 16 अगस्त 2019 को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बाद अवैध डेयरियों पर नगर निगम की छापेमारी, पकड़ी गईं 80 भैंसें

मामले के तथ्यों के अनुसार याचियों की नियुक्तियों के संदर्भ में शिकायत के बाद 49 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराई गई जिसमें वे अनुत्तीर्ण पाए गए. बेसिक शिक्षा परिषद के अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि याचियों की उत्तर पुस्तिकाओं और टेबुलेशन चार्ट के अंकों में अंतर पाया गया है. टेबुलशन चार्ट में उत्तर पुस्तिकाओं से काफी ज्यादा नंबर देकर उन्हें उत्तीर्ण किया गया है और टेबुलेशन चार्ट के आधार पर नियुक्ति भी दी गई हैं. यह उत्तर पुस्तिकाएं कोर्ट में पेश की गईं तो पाया गया कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं के टेबुलेशन चार्ट में नंबर बढ़ाए गए हैं. 14 कॉपियों में मिले नबंरों और टेबुलेशन चार्ट के नंबरों में बहुत ज्यादा अंतर पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details