प्रयागराज:जिले में चार रेलवे स्टेशनों के नाम बदल गए हैं. इनका नाम अब प्रयागराज से शुरू होगा. नाम बदलने के बाद इलाहाबाद जंक्शन को अब प्रयागराज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. वहीं इलाहाबाद छिवकी को प्रयागराज छिवकी, रामबाग सिटी को प्रयागराज रामबाग और प्रयागघाट को प्रयागराज संगम के नाम से जाना जाएगा.
जानकारी देते उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी. प्रयागराज की पुरानी पहचान दिलाने के लिए कुंभ से पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया था, जिसके बाद रेल मंत्रालय को वर्ष 2018 में इन स्टेशनों के नाम बदलने की भी सिफारिश की गई थी. गृह मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी अधिसूचना में नाम बदलने पर मोहर लगा दी गई.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज जिले में स्थित स्टेशनों के नाम को प्रयागराज से प्रारंभ होने वाले शब्दों पर रखने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से प्राचीन नगर की पहचान वापस मिलेगी.
नाम बदले जाने को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि यह मांग थी कि जो जनपद के पास स्टेशन हैं, उनका नाम प्रयागराज के नाम से किया जाय. स्टेशन के नामकरण करने की प्रक्रिया गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है. रेलवे ने इसमें जरूर पेशकश की थी. गृह मंत्रालय से लिखित सूचना आ जाने के बाद स्टेशन के बोर्ड गाड़ियों और अन्य जरूरी जगहों पर नाम परिवर्तित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु घर ले जाते हैं लाठी, जानिए क्यों