उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर प्रयागराज में नए साल पर होगी अखाड़ा परिषद की बैठक - haridwar kumbh mela

हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक होनी है. आगामी शुक्रवार को नए साल के दिन यह बैठक होगी.

नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद
नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद

By

Published : Dec 31, 2020, 7:49 PM IST

प्रयागराज: हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले के लिए प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की 1 जनवरी को अहम बैठक होनी है. इस बैठक में साधु-संतों के साथ-साथ हरिद्वार के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिनके ऊपर कुंभ मेला संपन्न कराने की जिम्मेदारी है.

नरेंद्र गिरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद

प्रयागराज के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि 1 जनवरी की सुबह 8 बजे अखाड़ा के साधु-संत लेटे हुए हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे, संगम में स्नान करेंगे. उसके बाद सुबह 11 बजे अखाड़ा से जुड़े साधु संत और हरिद्वार से आए अधिकारीगण के साथ हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला की एक बैठक करेंगे. बैठक से पहले अखाड़ा के साधु संत हरिद्वार से आए. वह अधिकारियों को प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण भी करवाएंगे, ताकि उनको मेला के स्वरूप के बारे में अधिक जानकारी मिल सके.

गौरतलब है कि प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो रही है जिसके बाद हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details