प्रयागराज: जिले को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत यहां से व्यवसायिक हवाई सेवा पिछले साल से शुरू हो चुकी है. शुरुआत में यहां से लखनऊ,पटना, बंगलुरू,और दिल्ली के लिए हवाई सेवा उपलब्ध थी. यात्रियों की लम्बे समय से यह मांग रही है कि प्रयागराज से मुम्बई के लिए सीधी हवाई सेवा हो. जिससे यहां पर व्यवसायिक और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके.
प्रयागराज से मुंबई के लिए शुरू हुई हवाई सेवा
जिले में प्रयागराज से मुंबई जाने के लिए अब 24 घंटे तक ट्रेन में नहीं बैठना पड़ेगा. यह संभव हो सका है हवाई यात्रा के माध्यम से, यात्री सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज से मुंबई के बीच पहली हवाई सेवा शुरू हुई. दो महानगरों के बीच शुरू हुई इस सेवा के पहले ही दिन फ्लाइट यात्रियों से फुल रही.
प्रयागराज से मुंबई हवाई सेवा से यात्रियों में खुशी
भारतीय विमान प्राधिकरण ने विभिन्न कंपनियों से इस दृष्टिकोण से बात की गई थी जिस पर कुछ समय पहले इंडिगो एयरलाइंस मुंबई और प्रयागराज के बीच में हवाई सेवा शुरू करने का हस्ताक्षर किया गये है. इसके तहत शुक्रवार को पहली हवाई सेवा प्रयागराज से मुंबई के बीच में शुरू हुई. हवाई सेवा कनेक्टिंग फ्लाइट के रूप में अहमदाबाद से आई है. बाद में सीधी हवाई सेवा मुंबई के बीच में रहेगी. हवाई सेवा शुरू हो जाने से मुंबई और इलाहाबाद के बीच की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी. यात्रा के पहले दिन प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. साथ ही कैंपस में संगीत के माध्यम से उनका अभिनंदन किया गया. एयरपोर्ट यात्रियों ने मुंबई और प्रयागराज के बीच शुरू हुई हवाई सेवा के बारे में उनके अनुभवों का हस्ताक्षर लिया.
प्रयागराज और मुंबई के बीच पहली हवाई सेवा शुरू हुई है. इससे प्रयागराज से मुंबई के बीच की दूरी कम हो गई है. इससे यहां के कलाकारों व्यवसायियों और उद्योगपतियों को उनके कार्य में आसानी हो जाएगी.
सुशील कुमार यादव, मैनेजर, एयरपोर्ट टर्मिनल