प्रयागराज: आधा दर्जन राज्य विधि अधिकारियों की ड्यूटी के बावजूद कोर्ट में केवल एक के ही बहस करने से न्यायालय की तल्खी से न्याय विभाग में मची खलबली का असर गुरुवार को दिखाई दिया. विशेष सचिव न्याय राकेश कुमार शुक्ल ने हाईकोर्ट के राज्य विधि अधिकारियों की ड्यूटी लगाने और उनकी हाजिरी का जिम्मा अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम आशुतोष कुमार संड को सौंप दिया है.
एजीए प्रथम एके संड प्रतिदिन सभी अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम व अपर शासकीय अधिवक्ता और ब्रीफ होल्डरों की तैयारी के अनुसार ड्यूटी लगाएंगे. साथ ही सुबह साढ़े दस बजे ड्यूटी चार्ट और शाम पांच बजे उपस्थिति चार्ट सूचनार्थ शासन को प्रेषित भी करेंगे. शासकीय अधिवक्ता के वित्तीय अधिकार सपा शासनकाल में ही अपर विधि परामर्शी को दे दिया गया था. राज्य विधि अधिकारियों की ड्यूटी व हाजिरी का दायित्व एजीए प्रथम एके संड को सौंपे जाने से अब शासकीय अधिवक्ता के पास केवल प्रशासनिक व काउंटर अलाटमेंट का अधिकार रह गया है.