प्रयागराज: बरेली विधायक की बेटी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कोर्ट में एक याचिका दाखिल किया था. जिसकी सुनवाई के लिए आज सुबह साक्षी और अजितेश कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में जाते समय अजितेश के शर्ट का बटन खुले होने से वकील ने शर्ट बंद करने की बात कहीं. आरोप है कि इसी बात को लेकर अजितेश ने वकीलों से बदतमीजी की. जिसके बाद नाराज वकीलों ने अजितेश की पिटाई कर दी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में अजितेश की पिटाई, बरेली पुलिस को सुरक्षा देने का आदेश
प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश होने आये साक्षी और अजितेश की वहां मौजूद वकीलों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद वकीलों नेअजितेश की पिटाई कर दी. कोर्ट ने बरेली पुलिस को अजितेश और साक्षी को सुरक्षा देने का आदेश दिया है.
यागराज हाईकोर्ट में पेश हुए साक्षी और अजितेश
पुलिस सुरक्षा के बीच अजितेश की पिटाई
- साक्षी और अजितेश कोर्ट में पेश होने जा रहे थे.
- कोर्ट के परिसर में जाते समय अजितेश को शर्ट की बटन बंद करने को लेकर कहा गया.
- जिसको लेकर अजितेश ने वकीलों से बदतमीजी से बात की.
- इसी बात को लेकर वकीलों ने अजितेश की पिटाई कर दी.
- अगल बगल जा रहे कुछ वकीलों ने अजितेश का बचाव किया.
- पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में जज के सामने अजितेश पेश हुए.