उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: यूपी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, कहा- विदेशों से आने वाले लोगों को पुलिस को देनी होगी जानकारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शासन के द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब विदेश से आने वाले लोगों को पुलिस को सूचना देनी होगी तभी वह अब अपने शहर आ सकेंगे. पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि आने वाले लोगों का टेस्ट कराकर देख सकेगी कि कहीं इनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं कि नहीं.

etv bharat
यूपी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Mar 15, 2020, 8:51 AM IST

प्रयागराज: शासन के एडवाइजरी जारी होने के बाद अब प्रयागराज में भी विदेश से आने वाले लोगों को पुलिस को सूचना देनी होगी तभी वह शहर में आ सकेंगे. ताकि पुलिस वाले इनका टेस्ट करा कर देख सकेगी कि कहीं इनमें वायरस का लक्षण है कि नहीं. पहले 12 देश थे अब 40 से अधिक ऐसे देश है जहां इसका वायरस फैल चुका है. इसलिए लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव

यूपी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

  • कोरोना जैसे भयानक वायरस कई देशों में अपना पांव पसारता जा रहा है.
  • इसके साथ ही हर देश भी इससे बचाव के लिए तरह तरह के इंतजाम करते जा रहे हैं.
  • उत्तर प्रदेश शासन से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
  • इसके तहत प्रयागराज में भी लोकल प्रशासन और पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

विदेश से आने वालों के बारे में पुलिस को दें जानकारी

  • एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई भी गल्फ से आता है तो उसे पहले शासन और पुलिस प्रशासन को सूचना देनी होगी.
  • ताकि उनका विधिवत जांच करा कर यह देखा जाए कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव.
  • स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है.
  • अभी तक केवल 12 देश थे, लेकिन अब 40 से ऊपर देशों में से वायरस फैल चुका है.
  • इनका कहना है कि ऐसे लोग जब पुलिस को सूचना देंगे तो उनका प्रॉपर रूप से ट्रीटमेंट कराया जाएगा.

कोरोना को लेकर लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. कुछ लोगों को यह लगता है कि पुलिस जबरन उनकी जांच कराने के नाम पर रोक लगा रही है और कई दिनों तक बेवजह उनकी जांच कराएगी तो इस अफवाह पर लोग ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें.
बृजेश श्रीवास्तव, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details