उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बेड से गायब हुआ मरीज

राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 20 जून को इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को भर्ती कराया गया था. दो दिन बाद 22 जून की रात से ही मरीज लापता है, जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों ने केजीएमयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

गायब मरीज के परिजन.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां झारखंड से आए एक मरीज को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था, लेकिन यहां मरीज अब बेड से गायब है. तीमारदार परेशान होकर केजीएमयू प्रशासन के पास भी पहुंचे, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया.

दो दिन से लापता मरीज का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग.

...आखिर कैसे गायब हो गया मरीज

  • केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से रोजाना मरीजों के साथ बुरे बर्ताव और डॉक्टरों की लापरवाही की खबरें आती रहती हैं.
  • इस बार ट्रामा सेंटर से मरीज के गायब होने का मामला सामने आया है.
  • केजीएमयू के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में बेड नंबर C2 में 20 जून को नरेश यादव डायरिया की शिकायत को लेकर भर्ती हुए थे.
  • भर्ती के दो दिन बाद 22 जून को रात 11 बजे से नरेश लापता हैं.
  • जब इसकी जानकारी परिजनों ने ट्रामा प्रशासन को दी तो उन्होंने खुद ढूंढने को बोलकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया.
  • मरीज के भाई दशरथ ने केजीएमयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

दो दिन गुजर जाने के बाद भी मरीज का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. थाने में रिपोर्ट लिखवाने भी गए हैं, तो वहां भी पुलिस टरका रही है.
-दशरथ, लापता मरीज के भाई

मामले की जानकारी हो गई है. जल्द ही मामले में जांच करके परिजनों से बात की जाएगी.
-डॉ. एसएन शंखवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details