प्रयागराज : प्रदेश के बाहुबली व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. इस बार सरकार के निशाने में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बचे गैंग के कुछ नजरबन्द सदस्य हैं. काफी दिनों से कोविड-19 के चलते बंद पड़े माफिया व बाहुबली के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू करते हुए, अतीक अहमद के संपर्क में रहने वाले लोगों की पुलिस ने लिस्ट तैयार कर ली है.
अपराधियों की बनाई जा चुकी है लिस्ट
कोरोना काल के पहले से लेकर लॉकडाउन लगने तक पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी. इसमें अतीक अहमद की संपत्ति से लेकर इनके खास गुर्गों और नजदीकियों की संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चला था. उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन जब कोविड के मामले बढ़े तो इन पर कार्रवाई का सिलसिला थम गया. लेकिन प्रयागराज पुलिस ने एक बार फिर इन सदस्यों को खंगालना शुरू कर दिया है. एक-एक कर सक्रिय सदस्यों की फाइल तैयार कर रही है. इतना ही नहीं प्रयागराज पुलिस कुछ की तो चार्जशीट भी तैयार कर चुकी है. इन सभी मेंबर्स का क्राइम ग्राफ और अपराध जगत से इकट्ठा की गई संपत्ति का ब्यौरा बटोर लिया गया है. सभी पर कार्रवाई के लिए प्रयागराज डीएम को लिखित तौर पर भेज दिया गया है. डीएम का आदेश मिलने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा.