उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नवनियुक्त एडीजी ने मकर संक्रांति पर लिया माघ मेले का जायजा - नवनियुक्त एडीजी प्रेम प्रकाश

मकर संक्रांति के अवसर पर माघ मेला में आने वाली भीड़ को देखते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लिया. एडीजी ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कत न हो इसके लिए क्षेत्र में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

एडीजी प्रेम प्रकाश
एडीजी प्रेम प्रकाश

By

Published : Jan 15, 2020, 1:49 PM IST

प्रयागराजःमकर संक्रांति के अवसर पर नवनियुक्त एडीजी प्रेम प्रकाश ने माघ मेले में सुरक्षा का जायजा लिया. मेले में तैनात सुरक्षाकर्मीयों को मेले के हर एक बिंदु सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए. साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा.

एडीजी प्रेम प्रकाश ने लिया जायजा.
नवनियुक्त एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि मेले के हर घाटों और पुलों को अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है. हर जोन में पुलिस के जवान पीएसी और कमांडों की तैनाती की गई है. वनवे सिस्टम लागू किया गया, जिससे व्यवस्था एक तरफा चलती रहे. कही भी विपरीत दिशा में जाने के लिए मना किया गया है.

सभी घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धलुओं के लिए हेल्पिंग स्टेशन बनाये गये है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र का निरिक्षण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details