प्रयागराज: इंडोनेशियाई तबलीगी जमातियों को पनाह देने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला और विश्विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के ऊपर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. क्वारंटाइन से आने के बाद विश्विद्यालय प्रशासन प्रोफेसर के खिलाफ नोटिस जारी करेगा. इसके बाद पूछताछ करने के बाद कार्रवाई करेगा.
शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो. शाहिद 10 मार्च तक दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इसके बाद वहां से लौटने बाद प्रोफेसर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए. जानकारी मिलने पर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने तबलीगी जमात में शामिल न होने की बात कही. ऐसे में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें और उनके परिवार समेत संपर्क में आए सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर रखा था.