प्रयागराजः कोरोना काल में कई शहरों में ऑटो एम्बुलेंस चलाने वाली आम आदमी पार्टी ने जिले में अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी देने की सेवा शुरू कर दी है. आप के सांसद संजय सिंह ने जिले में अलग-अलग घाटों पर गंगा की रेती में शव दफना रहे लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाने का दावा किया है. इसके लिए एक ट्रक लकड़ी के साथ प्रयागराज के दारागंज श्मशान घाट पर आप सांसद पहुंचे थे. उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी मंगवाने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. जिस पर फोन करके लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां हासिल कर सकते हैं. इस दौरान आप सांसद ने योगी सरकार पर लोगों की मदद न करने देने का भी आरोप लगाया.
सरकार पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने सियासी चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. मजबूरी में लोगों ने शवों को गंगा किनारे दफना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार की मानसिकता है कि गांव-गांव श्मशान घाट बनाए जाएं उस सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है. इसी वजह से जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिए आम आदमी पार्टी ने तीन श्मशान घाटों पर निःशुल्क लकड़ी देने की सेवा की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ें-काकादेव पुलिस का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप