उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: समाजवादी छात्र सभा के 8 कार्यकर्ता जमानत पर रिहा

यूपी के प्रयागराज में हाथरस मामले को लेकर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिस ने 12 कार्यकर्ताओं को पकड़ा था. बीती शाम 21 दिन बाद समाजवादी छात्रसभा के 8 कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा किया गया.

8 कार्यकर्ता जमानत पर रिहा
8 कार्यकर्ता जमानत पर रिहा

By

Published : Oct 24, 2020, 10:44 AM IST

प्रयागराज:जिले में हाथरस की घटना से व्यथित समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता गत तीन अक्टूबर को कौशाम्बी भाजपा सांसद विनोद सोनकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्किट हाउस के गेट पर विरोध जताने पहुंचे थे. सपाईयों के विरोध के दौरान उनकी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी. भाजपाईयों के साथ मारपीट करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 12 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 21 दिन बाद 23 अक्टूबर की शाम को 8 सपा कार्यकर्ताओं की जमानत मंजूर होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. सपाईयों के ओर से अधिवक्ता सै. इफ्तेखार हुसैन और एडवोकेट रवीन्द्र यादव ने न्यायलय में बहस करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले नेताओं का पक्ष रखा.

छात्र सभा के 12 कार्यकर्ता हुए थे गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए 12 कार्यकर्ताओं मेंशिव यादव, सुशील कोटारिया, नेहा यादव, राहुल पटेल, निर्मला यादव, कमलेश केसरवानी,मोहित पाण्डेय,अमन पाण्डेय,मोहित यादव,हिमांशू मिश्रा,अजय भारतीय,मोनू यादव शामिल थे.

8 कार्यकर्ता हुए रिहा
बीती शाम रिहा किए गए निर्मला यादव, कमलेश केसरवानी, मोहित पाण्डेय,अमन पाण्डेय, मोहित यादव, हिमांशू मिश्रा,अजय भारतीय और मोनू यादव को रिहा किया गया.

इन कार्यकर्तायों की होनी है जमानत

महानगर मीडिया प्रभारी सै. मो. अस्करी ने बताया की शिव यादव, सुशील कोटारिया, नेहा यादव, राहुल पटेल की भी जल्द ही रिहाई कराई जाएगी.

23 अक्टूबर को देर रात जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं छात्र सभा के नेताओं ने कहा की हम योगी की तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं. मोदी और योगी सरकार की हर अलोकतांत्रिक हरकतों का विरोध इसी प्रकार दो गुने मनोबल के साथ करते रहेंगे. हर जोर जुल्म की टक्कर में संर्घष हमारा नारा है. इस दौरान जेल से 21 दिन बाद रिहा हुए 8 सपा कार्यकर्ताओं का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया.

इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने बताया जिला कचहरी में कई अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस कारण न्यायालय बंद चल रहा था. इसी कारण जमानत नहीं हो पाई थी, लेकिन 23 अक्टूबर शाम को जमानत मंजूर हुई और मुचलका भरने के बाद देर रात नैनी सेंटर जेल से छात्र सभा के आठ कार्यकर्ता रिहा किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details