प्रयागराज:जिले में हाथरस की घटना से व्यथित समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता गत तीन अक्टूबर को कौशाम्बी भाजपा सांसद विनोद सोनकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्किट हाउस के गेट पर विरोध जताने पहुंचे थे. सपाईयों के विरोध के दौरान उनकी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी. भाजपाईयों के साथ मारपीट करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 12 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 21 दिन बाद 23 अक्टूबर की शाम को 8 सपा कार्यकर्ताओं की जमानत मंजूर होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. सपाईयों के ओर से अधिवक्ता सै. इफ्तेखार हुसैन और एडवोकेट रवीन्द्र यादव ने न्यायलय में बहस करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वाले नेताओं का पक्ष रखा.
छात्र सभा के 12 कार्यकर्ता हुए थे गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए 12 कार्यकर्ताओं मेंशिव यादव, सुशील कोटारिया, नेहा यादव, राहुल पटेल, निर्मला यादव, कमलेश केसरवानी,मोहित पाण्डेय,अमन पाण्डेय,मोहित यादव,हिमांशू मिश्रा,अजय भारतीय,मोनू यादव शामिल थे.
8 कार्यकर्ता हुए रिहा
बीती शाम रिहा किए गए निर्मला यादव, कमलेश केसरवानी, मोहित पाण्डेय,अमन पाण्डेय, मोहित यादव, हिमांशू मिश्रा,अजय भारतीय और मोनू यादव को रिहा किया गया.