उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, कहा- 'बम से उड़ा दूंगा' - nand gopal gupta

प्रदेश के योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से फोन पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

कैबिनेट मंत्री से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी.

By

Published : May 16, 2019, 9:58 PM IST

प्रयागराज : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से फोन पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मंत्री को फोन पर 5 करोड़ रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है.

कैबिनेट मंत्री से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी.

जानिए पूरा मामला

  • यूपी के कैबिनेट मंत्री से रंगदारी मांगने के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  • रंगदारी की धमकी मिलने के बाद परिवार समेत समर्थक डरे हुए हैं.
  • मंत्री नंदी की ओर से उनके अधिवक्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है.

बीते 12 मई को दोपहर लगभग 12 बजे मंत्री को फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने गालियां देते हुए कहा कि बहुत बड़े मंत्री हो गए हो, एक बार बम पड़ा था तो बच गए थे. अबकी बम मारेंगे, तो तुम्हारे चिथड़े उड़ जाएंगे. 5 करोड़ भिजवा दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इतना कह फोन कट गया, बाद में मैसेज भी आया.

-सुभाष बाजपेई, अधिवक्ता

मंत्री जी के अधिवक्ता की तरफ से तहरीर दी गई है. मामले की जांच विशेष टीम द्वारा कराई जा रही है.

-आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details