प्रयागराज : जिले में सोरांव थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन ने बच्चे के घरवालों को खेलने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद छात्र के परिवार की तरफ से स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर सामने नहीं आये. पुलिस भी उनकी तलाश करने में जुट गई है.
संगम नगरी प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके के एमएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आदर्श सरोज चौथी कक्षा में पढ़ता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल से घर पर फोन आया और बताया गया गया कि उनके बेटे की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि लंच के वक्त खेलने के दौरान आदर्श को करंट लग गया है, जिसके बाद शिक्षक उसको लेकर हॉस्पिटल गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करवाया केस :चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आदर्श के पिता मुन्ना लाल दूसरी जगह रहकर नौकरी करते हैं और बेटा यहां मां संगीता देवी के साथ रहता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह ही स्कूल गया था, जहां से वो वापस नहीं लौटा, बल्कि उसके मौत की खबर आ गई. स्कूल पहुंची आदर्श की मां ने स्कूल में पुलिस को बुलाया और स्कूल प्रबंधन पर बेटे को मारने का आरोप लगाया. संगीता देवी ने स्कूल के मैनेजर निखिल कुमार श्रीवास्तव और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि वारदात के बाद जब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया तो उसके बाद से स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल मौके से नदारद हो गए हैं. पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस स्कूल के कर्मचारियों शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ ही पुलिस सीसीटीवी के जरिये भी घटना की सच्चाई जानने का प्रयास करेगी. वहीं छात्र की मां संगीता का आरोप है कि उसके स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल ने मिलकर उसके बच्चे की हत्या की है.