उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की 49 जिला अदालतों में पेश हुए 2362 मामले, 969 निस्तारित - lockdown in up

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते प्रदेश की ग्रीन और ऑरेंज जोन में जिलों की अधीनस्थ अदालतों को खोलने का निर्णय लिया गया. इसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट समेत केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन भी किया गया.

etv bharat
यूपी के ग्रीन और ऑरेंज जोन में खुली 49 जिला अदालतें.

By

Published : May 16, 2020, 9:02 PM IST

प्रयागराज: कोर्ट खोले जाने को लेकर निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 मई को ग्रीन और ऑरेंज जोन की 49 अधीनस्थ जिला अदालतों में 2362 मामलों की सुनवाई की गयी.

969 मामलों का हुआ निस्तारण
आपको बता दें कि 2362 मामलों की सुनवाई में कुल 969 मामले निस्तारित किए गए. प्रदेश के 62 जिलों की अदालतों में विचाराधीन कैदियों की रिमांड एवं अन्य न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से निपटाए गए, साथ ही कुल 2433 मामलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details