उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: फर्जी दरोगा बन करते थे लूट पाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फर्जी दरोगा बने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चार अभियुक्तों के पास से पुलिस की नकली पहचान पत्र सहित सात पिस्टल, एक तमंचा सहित बड़े पैमाने पर जिंदा कारतूस और 9 जिंदा बम भी बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 2:23 AM IST

प्रयागराज: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से फर्जी दरोगा बने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो अवैध असलहों की तस्करी किया करते थे. गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी दरोगा बनकर, बिहार और मध्य प्रदेश से अवैध असलहे लाकर प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में बेचा करते थे.

पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने चारों के कब्जे से सात पिस्टल, एक तमंचा सहित बड़े पैमाने पर जिंदा कारतूस और 9 जिंदा बम भी बरामद किया है. इतना ही नहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी पुलिस पहचान पत्र के अलावा फर्जी निर्वाचन पत्र भी बरामद हुआ है.

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है. कई सालों से अवैध असलहों की खरीद फरोख्त में यह लोग शामिल थे. पुलिस टीम को इनकी गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात पिस्टल और एक तमंचा सहित कई जिंदा कारतूस और जिंदा बम भी बरामद हुआ है.

पुलिस का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. अवैध असलहों की तस्करी के दौरान इन्हे कोई पकड़ न सके इसके लिए यह लोग पुलिस के फर्जी पहचान पत्र से सफर के दौरान ट्रेनों और बसों में फर्जी दरोगा बन जाया करते थे. पुलिस गिरोह में शामिल दूसरे लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मध्यप्रदेश के खंडवा, बिहार के मुंगेर से बनी पिस्टल खरीद कर लाया करते थे. उसे प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से 25 से ₹30000 की कीमत में बेचा करते थे. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अभियुक्त को कैंट व तीन अभियुक्तों को शाहगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा है. उन्होंने बताया की इनकी गिरफ्तारी के बाद अवैध असलहों से हो रही अपराधिक वारदातों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details