प्रयागराज:कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा है. मंगलवार की शाम जिले के शाहगंज की शेख अब्दुल्ला मस्जिद और मुसाफिर खाना में 36 लोग बाहर से आकर ठहरे मिले. इसमें 7 इंडोनेशियाई थे.
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सभी को हिरासत में लेकर मेडिकल अस्पताल भर्ती कर क्वरंटाइन किया. मेडिकल अधिकारियों ने सभी के सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया है. साथ ही मस्जिद के मुल्तवी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है.
दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्दील मरकज में शामिल लोगों में 8 प्रयागराज के हैं. पुलिस ने मंगलवार की सुबह से खोजबीन शुरू कर दी. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जानकारी मिलते ही शाहगंज मस्जिद में छापेमारी कर 36 लोगों हिरासत में लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
प्रयागराज स्टेशन के अब्दुल्ला मरकज में 22 मार्च से रह रहे थे. 9 लोगों में 7 इंडोनेशिया, केरल और महाराष्ट्र के एक-एक लोग शामिल हैं. ये दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से 17 मार्च को निकलकर 22 मार्च को प्रयागराज पहुंचे थे. एसपी सिटी और एडीएम सिटी के नेतृत्व में सभी को निकालकर क्वारन्टाइन किया गया. मरकज के अंदर से 9 मुसाफिर भी निकाले गए है. मरकज के अंदर से कुल 37 लोगों को निकालकर सभी को निगरानी में रखकर क्वारन्टाइन किया गया है.
प्रयागराज से बिहार जाने वाले थे इंडोनेशियाई
शहर के शाहगंज स्तिथ अब्दुल्ला मस्जिद में रूके इंडोनेशिया के सात लोगों का ग्रुप बिहार के गया में तब्दीली मरकज के लिए जाने वाला था. कोरोना के चलते प्रयागराज में हुए लॉकडाउन की वजह से यहीं ठहर गए थे. दिल्ली में मिले मऊआइमा के 8 जमातियों के आधार पर सूचना लेकर मऊआइमा में संपर्क साधा गया है. वहीं जानकारी के आधार पर सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.