उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस पर 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को दी गई अंतिम विदाई - गणतंत्र दिवस 2020

यूपी के प्रयागराज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. परेड की सलामी के बाद 'थ्री नॉट थ्री' राइफल को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नाट थ्री को दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Jan 26, 2020, 3:05 PM IST

प्रयागराज: जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देश की सबसे पुरानी राइफल 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान प्रदेश के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे. 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर थ्री नाट थ्री को दी गई अंतिम विदाई.

'थ्री नॉट थ्री' देश की सबसे पुरानी राइफल है. इस राइफल का इस्तेमाल देश पर पड़ने वाले संकट के समय किया जाता था. नए वीपंस आने के बाद इस राइफल का इस्तेमाल कम हो गया है. इस दौरान 'थ्री नॉट थ्री' को अंतिम विदाई देते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत सिपाहियों की आंखें नम हो गईं.

आज जितने भी सफल ऑपरेशन हुए हैं, उसमें थ्री नॉट थ्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है. परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए अब नए वीपंस आ गए हैं, जिसके कारण आज इसकी अंतिम विदाई की जा रही है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी

इसे भी पढ़ें-राजपथ पर महिला जवानों ने दिखाए करतब, कैप्टन तान्या ने किया पुरुष दस्ते का नेतृत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details