प्रयागराज: जिले के L-1 अस्पताल में भर्ती कोरोना के तीन मरीजों की दोबारा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसमें से एक मरीज शंकरघाट का रहने वाला था, वहीं दो मरीज शंकरगढ़ के रहने वाले थे. कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि इसके पहले भी जिले का पहला इंडोनेशियाई जमाती मरीज कोरोना से ठीक हो चुका है.
जिले में कुल 2268 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जिला कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में कुल 2981 लोगों का सैम्पल लिया गया. अब तक कुल 2268 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही 696 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रयागराज जिले में कुल 17 केस कोरोना पॉजिटिव के मिले, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई. वहीं कुल 4 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना के अब कुल 12 ऐक्टिव केस बचे हैं.