उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, जानें क्या है मामला - करछना थाना प्रयागराज

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि बदमाश पर पांच और मामले दर्ज है.

etv bharat
मुठभेड़

By

Published : Apr 7, 2022, 3:13 PM IST

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में बुधवार शाम पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल को इलाज के पुलिस अस्पताल ले गई. खबर है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश प्रतापगढ़ जिले का है. उसके ऊपर प्रतापगढ़ समेत प्रयागराज के 5 संगीन मामले दर्ज हैं.

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. बदमाश को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा किया. इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग की. इस जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश दीपक सिंह उर्फ राहुल के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें:मेरठ गौशाला जमीन विवाद: खूनी संघर्ष में एक शख्स की हत्या, दो घायल

पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. उसके ऊपर प्रतापगढ़ के साथ ही प्रयागराज में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है. मुठभेड़ में घायल बदमाश के ऊपर प्रतापगढ़ जिले में अलग-अलग संगीन मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही उसके ऊपर प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में 16 मार्च को हुई हत्या की वारदात को भी अंजाम देने का आरोप है. हत्या के उसी मामले में जिले की पुलिस नाकेबंदी कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा के साथ ही कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details