उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उपद्रव करने वाले 23 छात्रों को किया गया गिरफ्तार - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उपद्रव

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाले 23 छात्रों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विश्वविद्यालय का माहौल शांत है.

कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाले 23 छात्र गिरफ्तार.

By

Published : Oct 15, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:04 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद लागू होते ही छात्रपदाधिकरियों में आक्रोश देखने को मिल रहा था. पिछले दो महीने से छात्रसंघ बहाली को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इसी क्रम में मंगलवार को छात्र परिषद चुनाव नामांकन के ठीक एक दिन पहले जमकर प्रदर्शन हुआ.

विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में छात्रों ने पूरे कैम्पस में छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में एकत्रित छात्रों और पुलिस प्रशासन को बीच जमकर झड़प हुई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाले 23 छात्रों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है.

कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाले 23 छात्र गिरफ्तार.
छात्रों ने किया पुलिस के ऊपर पथराव
मौके पर पहुंचे एसएसपी पंकज अनिरुद्ध ने बताया कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी था, लेकिन छात्रों ने प्रदर्शन के साथ कानून व्यवस्था ध्वस्त करने का भी काम किया है. जितने भी छात्र मामले में शामिल है उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

छात्रों को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी पंकज अनिरुद्ध ने बताया कि विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था ध्वस्त करने वाले 23 छात्रों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पथराव में शामिल हुए छात्रों का वीडियो फोटेज देखकर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पूरे विश्वविद्यालय का माहौल शांत है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: छात्र परिषद का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई झड़प

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details