प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 21 जिलों में नए जिला जजों की नियुक्ति की है. हाईकोर्ट के महा निबंधक द्वारा जारी अधिसूचना के तहत न्यायिक अधिकारियों को जिला जजों के पदों पर नियुक्ति दी गई है, जो अभी तक अधिकारों के पीठासीन अधिकारी या परिवार न्यायालयों में प्रधान न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे. जारी सूची के अनुसार विनोद कुमार तृतीय को जिला जज बस्ती से बरेली का जिला जज बनाया गया है.
इसी क्रम में अश्वनी कुमार त्रिपाठी को सहारनपुर से फर्रुखाबाद, संतोष कुमार राय को फतेहपुर से इलाहाबाद, संदीप जैन को एटा से कानपुर नगर, हर वीर सिंह को उन्नाव से फिरोजाबाद, शकील अहमद को बदायूं से झांसी, भानु देव शर्मा को संभल से शाहजहांपुर, संजय शंकर पांडे को प्रतापगढ़ से लखनऊ जिला जज के पद पर भेजा गया है. पीठासीन अधिकारी वाहन दुर्घटना अधिकरण कन्नौज में कार्यरत अजय कुमार श्रीवास्तव द्वितीय को जिला जज कन्नौज.
इसे भी पढ़ेंःगैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीपक दुबे को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत
चेयरमैन प्रशासनिक ट्रिब्यूनल 3 लखनऊ बबीता रानी को जिला जज सहारनपुर , कमलेश कुछल पीठासीन अधिकारी भूमि अधिकरण प्राधिकरण आगरा से जिला जज बांदा, जय प्रकाश पांडे पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण मुरादाबाद से जिला जज सुल्तानपुर, सुनील कुमार चतुर्थ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय महाराजगंज से जिला जज चंदौली, राजकुमार सिंह पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण मेरठ से जिला जज हरदोई, विजय शंकर उपाध्याय पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण बरेली से जिला जज एटा, पंकज कुमार अग्रवाल प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय इलाहाबाद से जिला जज बदायूं, प्रतिमा श्रीवास्तव सदस्य प्रशासनिक अधिकरण द्वितीय और तृतीय लखनऊ से जिला जज उन्नाव कुलदीप सक्सेना पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण गोरखपुर से जिला जज बस्ती, प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय फैजाबाद से जिला जज प्रतापगढ़, संजय कुमार मलिक प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायलय अलीगढ़ से जिला जज सिद्धार्थनगर, धनंजय कुमार सक्सेना प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय औरैया से जिला जज फतेहपुर, तथा अनिल कुमार 13 प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मैनपुरी से जिला जज संभल के पद पर भेजे गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःGyanvapi case: ज्ञानवापी विवाद में हाईकोर्ट प्रदेश सरकार के जवाब से असंतुष्ट, 12 सितंबर को होगी अगली सुनवाई