उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1419 नए मरीज

प्रयागराज में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मिलने का नया रिकॉर्ड बन रहा है. शुक्रवार को संगम नगरी में 1419 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही 6 लोगों की इस दौरान मौत हो गई.

ETV
कोविड

By

Published : Apr 10, 2021, 4:31 AM IST

प्रयागराज : जिले में शुक्रवार को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित एक दिन में सामने आए. बीते तीन दिनों से हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे लेकिन शुक्रवार को यह संख्या डेढ़ गुना के करीब 1419 तक पहुंच गयी. एक दिन में 1419 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 6 लोगों की जिंदगी भी कोरोना की वजह से खत्म हो गयी.

पांच दिन में मिले 5360 कोरोना संक्रमित और 23 की हुई मौत

बीते 5 दिनों में 5 हजार 360 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 23 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के तमाम उपाय करने के बावजूद रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमितों के मिलने से पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती ही जा रही है.

तारीख कोरोना संक्रमितों की संख्या कोरोना से मौत की संख्या
9 अप्रैल 1419 6
8 अप्रैल 1129 4
7 अप्रैल 1076 6
6 अप्रैल 1084 3
5 अप्रैल 652 4



बढ़ते संक्रमण की वजह से यूनिवर्सिटी में छुट्टी

प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षाओं को भी बीच में रोक दिया गया. साथ ही विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलेजों में 21 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी गयी है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. सारे जतन करने के बावजूद जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने प्रयागराज में बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए बेहतर इलाज के इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें -यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details