उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में कोरोना के मिले 125 नए केस, एक की मौत

यूपी के प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई.

etv bharat
प्रयागराज में मिले कोरोना के 125 नए केस.

By

Published : Jul 29, 2020, 5:32 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को जनपद में कोरोना के नए 125 केस मिले और एक शख्स की मौत हो गई. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से जनपदवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डिस्चार्ज हुए मरीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का एक तरफ इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मरीजों के ठीक होने का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को कोविड-19 के 61 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 979 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भेज दिए गए हैं.

823 केस हैं एक्टिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना के 1852 मामले मिले हैं, जिसमें से 979 मरीजों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. अब कुल 823 कोरोना के एक्टिव केसहैं, जिनका इलाज लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है.


2073 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में डोर-टू-डोर कोरोना जांच की जा रही है. इसके चलते मंगलवार को जिले में कुल 1963 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही मंगलवार को कुल 2073 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details