प्रयागराज:जिले के कोरांव तहसील में एक 12 वर्षीय बच्ची छोटे बच्चों के साथ गांव के समीप बेलन नहर के पास बकरी चराने गई थी. बकरी चराते समय प्रिया का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर पड़ी. नहर में अधिक मात्रा में पानी होने के कारण बच्ची पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
प्रयागराज: नहर में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को 12 वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई. बच्ची नहर के पास बकरी चराने गई हुई थी. इसी दौरान वह फिसलकर नहर में गिर गई.
जानें पूरा मामला
जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र के बरहा ग्राम सभा निवासी सिया लाल आदिवासी की पुत्री प्रिया आदिवासी (12) छोटे बच्चों के साथ गांव के समीप बेलन नहर के पास बकरी चराने गई थी. इस दौरान प्रिया का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर पड़ी. नहर में अधिक मात्रा में पानी होने के कारण लड़की पानी में डूब गई. साथ में गए बच्चे दौड़कर घर आए व प्रिया के डूबने की सूचना परिजनों को दी. परिजन सूचना पाते ही दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन प्रिया का कहीं पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा खीरी पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक जसवंत सिंह फोर्स के साथ मौके पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू की. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रिया की लाश मिली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पानी में डूबने से लड़की की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन के बीच परिजनों द्वारा पंचनामा कर बच्ची का दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक प्रिया अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. प्रिया की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.