प्रयागराज : एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1129 केस, 4 की मौत
संगम नगरी प्रयागराज में तीसरे दिन लगातार एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. लगातार तीसरे दिन हजार से अधिक केस मिलने से प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए. जिले में गुरुवार को सबसे ज्यादा 1129 कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. इसके साथ ही 4 लोगों की मौत भी हुई है.
प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 1129 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही चार लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये आंकड़ा लगातार तीन दिनों से एक हजार के पार जा रहा है. मंगलवार और बुधवार को जहां 1084 व 1076 संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को 8695 लोगों की जांच की गई और 1129 संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए.
तीन दिनों में 3289 संक्रमित मिलने के साथ 13 की मौत
जिले में सिर्फ तीन दिनों में तीन हजार से अधिक संक्रमण के केस मिलने के साथ ही 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है. लगातार तीन दिनों से हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से अफसरों में हड़कंप मच गया है. इसी बीच डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने 8 अप्रैल की रात से जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. नाइट कर्फ्यू के जरिये कोरोना के बेकाबू संक्रमण को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. बहरहाल जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है. 34 स्थानों पर कुल 9329 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगायी गयी, जबकि 305 लोगों को दूसरी डोज़ लगायी गयी है.
कोविड एल 2, एल 3 हॉस्पिटल में बढ़ रहे हैं मरीज
बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ ही कोविड लेवल 2 और 3 के हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में जहां 224 मरीज गंभीर हालत वाले भर्ती हैं. वहीं टीबी सप्रू बेली कोविड एल 2 हॉस्पिटल में 119 मरीज और यूनाइटेड मेडिसिटी में 60 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ 121 लोगों ने होम आइसोलेशन भी पूरा किया है.
कोविड केस मिलने पर शुक्रवार को जनपद न्यायालय में छुट्टी घोषित
गुरुवार को जनपद न्यायालय में तीन न्यायिक अधिकारियों के साथ ही चार कर्मचारियों और अधिवक्ता के संक्रमित मिलने के बाद जनपद न्यायालय को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसलिए जिला जज ने शुक्रवार को जनपद न्यायालय में छुट्टी घोषित कर दी है. शनिवार को सेकेंड सटरडे और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को न्यायालय परिसर खोला जाएगा. इस दौरान तीन दिनों तक जनपद न्यायालय व अधिवक्ता संघ परिसर को पूरी तरह से सैनेटाइज़ करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सरकार ने पेश की अनुपालन रिपोर्ट, नाइट कर्फ्यू और अन्य कदमों की दी जानकारी