प्रयागराज :जिले के करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन पर अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ही यह कार्रवाई की गई है.
कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान
अभियान के तहत सोमवार को आबकारी विभाग ने घूरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा हथिगनी और नैनी थाना क्षेत्र के अरैल ग्रामसभा में अवैध रूप से कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया. आबकारी निरीक्षक करछना की संयुक्त टीम ने इन गांवों में ताबड़तोड़ दबिश दी है. कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन को प्लास्टिक की केन में भरकर खेतों में गड्ढे कर छिपा रखा था. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने शराब बनाने की 12 भट्ठियों को नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए. कार्रवाई के तहत अवैध रूप से निर्मित लगभग 110 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. लगभग 18 क्विंटल महुआ निर्मित लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया.
आबकारी विभाग के ये लोग हुए शामिल
आबकारी अधिनियम की इस कार्रवाई में घूरपुर और नैनी थाने में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध 5 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना, सुभाष चंद्र आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4, कौशलेन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक हंडिया और हमराह शामिल रहे.