प्रयागराज: रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार है. लेकिन देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे जवान सैनिक राखी के त्योहार पर घर नहीं आ पाते हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर उनकी कलाई सुनी न रहे इसके लिए प्रयागराज में लायंस क्लब की महिलाओं ने सेना के जवानों के लिए राखी और मिठाईयां भेजने की अनूठी पहल की है. कार्यक्रम आयोजित कर सेना को राखियां और मिठाई भेजी है.
लायंस क्लब की महिलाओं ने सुभाष चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सेना के उच्च अधिकारियों को 3 सौ किलो मिठाई और 11 हजार राखियां भेंट की है. सेना के अधिकारी द्वारा ये राखियां और मिठाईयां देश की रक्षा में लगे जवानों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि रक्षाबंधन के दिन देश की सीमा पर डटे उन जवानों को अपनी बहनों और परिवार की कमी का एहसास न हो.