उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुलिस ने दोड़ा-दौड़ाकर पीटा

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज इलाके में ‌अग्निवीरों की भर्ती की घोषणा के विरोध में बृहस्पतिवार सैकड़ों युवा सड़क पर उतर गए. हाथों में पोस्टर लिए युवा इस फैसले के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

etv bharat
प्रतापगढ़ में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 16, 2022, 10:28 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले के रानीगंज इलाके में ‌अग्निवीरों की भर्ती की घोषणा के विरोध में बृहस्पतिवार सैकड़ों युवा सड़क पर उतर गए. हाथों में पोस्टर लिए युवा इस फैसले के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस 6 से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रयागराज के युवक भी पहुंचे थे. पुलिस प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों की तलाश में दबिश दे रही है.

बता, दें कि केंद्र सरकार की तरफ से सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की घोषणा के विरोध में बृहस्पतिवार को रानीगंज बाजार में लच्छीपुर मोड़ तक सैकड़ों की संख्या में युवा हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर उतर पड़े. वे सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे. केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे. युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस प्रदर्शन करने वाले युवकों से अनुमति के बारे में जानकारी लेने लगी. इस पर कोई कुछ नहीं बोला. इसके बाद पुलिस नेतृत्व करने वालों की तलाश करने लगी, लेकिन कोई उनका नाम बताने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस ने जुलूस निकालने वालों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. अचानक पुलिस के बदले तेवर से वहां भगदड़ मच गई. बाजार में अफरा-तफरी के माहौल के बीच पुलिस ने 6 से अधिक युवकों को दबोच लिया. पकड़े गए युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि जुलूस में प्रयागराज के युवक भी शामिल हुए थे.

पढ़ेः 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका

सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बिना अनुमति के युवा जुलूस निकाल रहे थे. जिले में निषेधाज्ञा लागू है किसी के ऊपर लाठी नहीं चली है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां पटकी गईं. कुछ युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रानीगंज बाजार में केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में युवाओं के जुलूस से हाईवे पर जाम लग गया. युवा नारेबाजी कर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे. अचानक युवकों के सड़क पर उतरने से हर कोई हैरत में पड़ गया. हालांकि पुलिस ने जल्द ही मोर्चा संभाला और प्रदर्शन कर रहे युवकों को भागना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details