प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर कोतवाली स्थित कोनी इलाके का ऐसा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने युवक से लूटपाट की. वहीं जब युवक ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे इतना मारा की उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि युवक राजेंद्र वर्मा अपना घर बनवा रहा था, जिसके लिए वह पैसे निकालने मदाफरपुर गया हुआ था. वहीं जब वह पैसा निकाल कर वापस घर जा रहा था, तभी कोनी गांव के पास पीछे से आए बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया और उससे 25 हजार रुपये लूटने लगे. जब उसने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. राजेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नगर कोतवाली पुलिस पूछताछ करने लगी. पूछताछ के बाद राजेंद्र वर्मा को कोहड़ौर थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने दोबारा पूछताछ की. पूछताछ के बाद थाने से निकलते समय राजेंद्र की हालत बिगड़ने लगी और तीन चार हिचकियों के बाद उसने दम तोड़ दिया.