प्रतापगढ़ः जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महिला का शव एक इंटर कॉलेज परिसर में मिला. गुरुवार सुबह मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तस्दीक में पाया कि महिला के सिर पर डंडे से वार किया गया है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
महेशगंज पुलिस को पटना नहर के पास एक महिला के शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस को श्री शाम्भवी संस्कृति इंटर कॉलेज चितमनपुर में शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला, जिसके सिर पर डंडे से कई प्रहार किए गए थे. वहीं बाकी शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला के सिर पर बांस के डंडे से वार किए जाने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों से मिली खबर के बाद ग्राम प्रधान राजू तिवारी ने पुलिस को अज्ञात महिला के शव होने की जानकारी दी थी.