प्रतापगढ़:जिले के कंधई थाने के वारीखुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - pratapgarh news
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाने के वारीखुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
दोनों पक्षों के बीच मारपीट के वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पक्षों की महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे से जमकर मारपीट कर रहे हैं. साथ में कुछ लोगों के हाथ में फावड़े भी दिख रहे हैं. इस मारपीट में दो की हालत गंभीर है और कई लोग घायल हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, जिले के कंधई थाने के वारीखुर्द गांव में सुभाष यादव का पड़ोसी दिलीप यादव से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है. दिलीप दोनों परिवार के बीच बाउंड्री बनवाने जा रहे थे. घर के लोग और दो मजदूर पिलर के लिए गड्ढा खोद रहे थे. उस जगह को अपनी जमीन बताते हुए सुभाष यादव के परिजन विरोध जताने लगे. बात गाली- गलौज तक पहुंच गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. घंटे भर चले इस मामले से कई लोग घायल हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.