उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मंत्री मोती सिंह ने की जनसुनवाई, फरियादीयों को परेशान न करने की दी हिदायत - विधायक राजकुमार पाल

यूपी के प्रतापगढ़ में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सदर विधायक राजकुमार पाल के साथ विकास खण्ड मंगरौरा परिसर में जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनावश्यक किसी भी फरियादी को परेशान न किया जाये. जो भी फरियादी आए उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लिया जाए.

etv
मंत्री मोती सिंह.

By

Published : Oct 10, 2020, 6:40 AM IST

प्रतापगढ़: प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री मोती सिंह एवं सदर विधायक राजकुमार पाल ने विकास खण्ड मंगरौरा परिसर में जनसुनवाई की. इस दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास विभाग से संबंधित कई लोगों की शिकायतें मिलने पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी. साथ ही निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए. अनावश्यक किसी भी फरियादी को परेशान न किया जाये. जो भी फरियादी आये उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लिया जाए.

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने विकास खण्ड परिसर में 4 करोड़ 13 लाख 71 हजार के लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री ने सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत पूरबपट्टी एवं व्यक्तिगत पशु शेड निर्माण ग्राम पंचायत परसण्डा, बरहा, गंगेहटी, भिवनी, भदौना, कन्धईमधुपुर, उतरास, कान्धरपुर एवं अतरसण्ड का लोकार्पण किया. वहीं ग्राम पंचायत नरायनपुर में खेल का मैदान, ग्राम पंचायत ईटवा में मनरेगा पार्क और ग्राम पंचायत परसण्डा, ईटवा, बाहूपुर, भिवनी, गंगेहटी, पूरेभीखा, बरासराय, अमुवाही, सरसीखाम, साल्हीपुर कंजास, चौमरी, हरदोई, परसूपुर, मन्दाह, मंगरौरा और धरौली मुफरीद में पंचायत भवन निर्माण और ग्राम पंचायत साल्हीपुर कंजास में संगम स्वयं सहायता समूह के शेड निर्माण का शिलान्यास किया गया.

विकास के नए आयाम से जुड़ेगा प्रतापगढ़

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद को विकास के नए आयाम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि मंगरौरा ब्लॉक से हमें विशेष लगाव है. इस ब्लॉक से हमने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की थी. मैं सन् 1983 में मंगरौरा ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख चुना गया था. उस समय मंगरौरा ब्लॉक के आस-पास केवल बबूल के पेड़ ही दिखाई पड़ते थे. आज मंगरौरा ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में कई करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है. मंगरौरा ब्लॉक के चहुमुखी विकास में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी. इस ब्लॉक को दिन-प्रतिदिन विकास के नए आयाम से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, खेल का मैदान, शहीद स्थल का सौन्दर्यीकरण सहित सरकार की अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि पशु शेड जैसे व्यक्तिगत लाभ वाले जनता के कार्यों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास एवं आवास प्लस योजना के लाभार्थियों का नाम सूची से काटने से पहले गहनतापूर्वक जांच होनी चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए.

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से कोरोना काल में पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन को सहयोग देने को कहा. साथ ही जनता को कोरोना काल में सुरक्षित रहने की सलाह भी दी. इस दौरान सदर विधायक राजकुमार पाल ने कैबिनेट मंत्री से सदर क्षेत्र में किसानों के लिए समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह बाले, ब्लॉक प्रमुख मंगरौरा कंचन वर्मा, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details